Mar 28, 2015

☀⭐☀⭐☀ इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) पर स्मारक डाक टिकट जारी

☀⭐☀⭐☀ इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) पर स्मारक डाक टिकट जारी

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डाक विभाग ने इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किए गए ऊर्जा संगम-2015 के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) पर स्मारक डाक टिकट जारी किया।

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) वर्ष 2015 में अपनी स्वर्ण जयंती मना रही है। वर्ष 1965 में स्थापित इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड विेशेषकर तेल एवं गैस और पेट्रोरसायन उद्योगों को इंजीनियरिंग परामर्श एवं सेवाएं मुहैया कराती रही है। ईआईएल ने अपनी स्थापना के 50 वर्षों के दौरान राष्ट्र निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया है।

डाक विभाग ने इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड द्वारा हासिल की गयी अनेक अहम उपलब्धियों के मद्देनज़र खुशी जताते हुए इस कंपनी पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है। ईआईएल को भी आधुनिक भारत की एक निशानी माना जाता है।