Mar 28, 2015

⭐⭐⭐ सरकार की “एक साल देश के नाम” कार्यक्रम शुरू करने की योजना.

⭐⭐⭐ सरकार की “एक साल देश के नाम” कार्यक्रम शुरू करने की योजना

खेल एवं युवा मामलों के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में “युवा नेतृत्व विकास- एक साल देश के नाम” के प्रस्तावित एक नये कार्यक्रम पर चर्चा के लिए गहन विचार-विमर्श वाली कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में युवा मामलों के सचिव, युवा मामलों के सयुंक्त सचिव, उपाध्यक्ष, एनवाईकेएस महानिदेशक, एनवाईकेएस निदेशक, आरजीएनआईवाईडी सहित डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धि, श्री अमृत बंग, श्री वी. मुरलीधरन, डॉ. ज्योति शुक्ल, श्री स्वदेश सिंह, श्री वामन केंद्रे जैसे सांस्कृतिक, लेखन, नाट्यकला, अर्थव्यवस्था, सामाजिक संगठन और शिक्षाजगत के गणमान्य/विद्वान मौजूद थे।
-》》Ndivyakumar.blogspot.in
कार्यशाला में समूह द्वारा विभिन्न मुद्दों, जैसे कार्यक्रम का उद्देश्य, फैलोज की चयन प्रक्रिया, विषय वस्तु और उनके प्रशिक्षण पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि यह योजना युवाओं की सोच को बदलने के उद्देश्य से शुरू की गयी है। यह कार्यक्रम नेतृत्व गुण के विकास, अवसरों की उपलब्धता, युवाओं के नजरिये में बदलाव जैसे अनुभवों को सीखने का मौका देगा। युवा, इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों के संबंधों और उनके विभिन्न विभागों की कार्यशैली को समझ सकेगें.
--》 ndivyakumar.blogspot.in